- Advertisement -
पांवटा साहिब। सीमेंट लेकर पांवटा पहुंचा एक ट्रक (HP 51 B 0202) अचानक धू-धू कर जलने लग पड़ा। इससे पहले कि बड़ा हादसा होता लोगों ने आग बुझाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया। साथ ही हादसे की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को भी दे दी गई। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हादसे में किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन ट्रक का कैबिन काफी हद तक जल चुका था। शुरुआती जांच के बाद आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। गौर रहे कि ट्रक पांवटा के बद्रीपुर में खड़ा था जिसका चालक खाना खाने के लिए गया था। अचानक ट्रक के केबिन से आग की लपटें निकलने लगी। चालक राजू ने बताया कि वह दालड़ाघाट सोलन से सीमेंट भरकर पांवटा आया था और सुबह गाड़ी खाली की जानी थी इसलिए वह बद्रीपुर में ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर खाना खाने के लिए चला गया।
- Advertisement -