- Advertisement -
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के रोहडू से सेब (apple) लेकर सहारनपुर मंडी जा रहे एक ट्रक ने त्यूणी से कुछ दूर आगे मझोग के पास सड़क किनारे खड़े मजदूर को रौंद दिया। इस हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत (Died) हो गई। घटन की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव को मौके से बरामद कर पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक त्यूणी से आराकोट के बीच बिछाई जा रही विद्युत लाइन में मजदूरी करता था।
पुलिस द्वारा बताया गया कि बेकाबू गति के आयशर ट्रक ने त्यूणी से आराकोट की ओर जा रही एंबुलेंस को पहले टक्कर मारी और इसके बाद मझोग के पास सड़क किनारे खड़ी पिकअप को टक्कर मारने के बाद पास में खड़े मजदूर को कुचल दिया। बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से विद्युत लाइन बिछाने का कार्य कर रहे मजदूर पनीराम (50 वर्ष) पुत्र गुसाईंराम ग्राम ओखली-सिरोध थाना झिरोली, जिला बागेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -