- Advertisement -
बिलासपुर। घुमारवीं के तहत भगेड़ चौक में चलते ट्रक ( Truck)में आग लग गई। यह ट्रक में सीमेंट लेकर हमीरपुर ( Hamirpur)जा रहा था। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड( fire brigade)की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया उधर घुमारवीं पुलिस( Ghumarwin Police) ने भी इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
दाडलाघाट से हमीरपुर की ओर सीमेंट लेकर जा रहा ट्रक जब एक बजे के करीब घुमारवीं के भंगेड़ चौक पर पहुंचा तो चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक ( Drive)ट्रक से सुरक्षित बाहर निकल गया। आग लगती देख आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। इसी बीच घुमारवीं फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। आग से ट्रक का काफी नुकसान हो गयाऔर सीमेंट भी खराब हो गया है। घुमारवीं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
- Advertisement -