- Advertisement -
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में एक ट्रक (Truck) में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। ट्रक में आग थाना अंब के तहत मुबारिकपुर में लगी है। बताया जा रहा है कि ट्रक चने से लदा हुआ था। इस आगजनी से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग (Fire Bridge department) की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया।
जानकारी के मुताबिक जैसी राम ट्रक में सिविल सप्लाई कारपोरेशन के चने लेकर नुरपुर (कांगड़ा) जा रहा था। ट्रक चालक ने जैसे ही जिला ऊना के दौलतपुर सड़क पर मुबारिकपुर की उतराई पर ट्रक खड़ा किया इसी दौरान अचानक उसमें आग (Fire) लग गई। आग लगने से ट्रक का अगला हिस्सा जल गया है। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। आग की घटना में कीरब पांच लाख का नुकसान बतलाया जा रहा है। डीएसपी अंब (DSP Amb) सृष्टि पांडे ने बताया कि पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।
- Advertisement -