- Advertisement -
ऊना। हरोली उपमंडल के तहत बाथड़ी में एक ट्रक के पलटने से क्लीनर की मौत हो गई। मृतक की पहचान पंजाब के फाजिल्का शहर स्थित राधा स्वामी कॉलोनी निवासी आकाशदीप के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया है, जबकि घटना के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब से ऊना के लिए कुछ सामान ला रहा ट्रक बाथड़ी में अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे अंदर बैठे 18 वर्षीय क्लीनर आकाशदीप की उसके नीचे दबने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के फौरन बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया। डीएसपी हरोली अजय राणा ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दे दी गई है।
- Advertisement -