- Advertisement -
सुंदरनगर। नेशनल हाई-वे 21 पर हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को सुंदरनगर में एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टल गया। हराबाग के पास सुंदरनगर से बरमाणा की ओर जा रहा एक ट्रक मार्ग पर रखे गए कंक्रीट के बैरिकेट के साथ टकरा गया। वहीं, हादसे में ट्रक बैरिकेट के साथ टकराने के बाद उसका आगे वाला हिस्सा साथ लगती खाई के पार मिट्टी में दब गया। हादसे के कारण ट्रक का पिछला हिस्सा वन-वे मार्ग में हवा में लटक गया।
इस कारण काफी समय एनएच-21 पर ट्रैफिक बाधित रहा। हादसे के समय ट्रक में चालक व परिचालक मौजूद थे। गनीमत यह रही की हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही सुंदरनगर पुलिस मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसएचओ सुंदरनगर गुरबचन सिंह राणौत ने की है।
हिमाचल अभी अभी की मोबाइल एप अपडेट करने के लिए यहां क्लिक करें
- Advertisement -