Nurpur के नागबाड़ी में Truck ने Scooty पर सवार महिला को कुचल डाला
Update: Friday, May 18, 2018 @ 11:52 AM
फतेहपुर। Nurpur पुलिस थाना के अंतर्गत नागाबाडी में Truck और Scooty की टक्कर में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला अपने बेटे के साथ पठानकोट की तरफ जा रही थी, जब वे नागबाड़ी पहुंचे तो Truck के साथ उनकी Scooty की टक्कर हो गई, जिसमें महिला की मौत हो गई। इस हादसे में Truck का टायर महिला पर चढ़ गया, जिससे महिला बुरी तरह कुचली गई। डीएसपी नूरपुर ने बताया कि महिला की पहचान अनिता देवी पत्नी मनमोहन सिंह गांव बरोट रथोरा (रैहन) के रूप में हुई है। महिला की
मौके पर मौत हो गई जबकि उनके बेटे को कोई भी चोट नहीं आई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे छानबीन कर रही है।