-
Advertisement
Solan : सीट के नीचे कंबल में छिपा रखा था Chitta, ट्रक चालक और क्लीनर पकड़े
सोलन। जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने शहर के बाहरी क्षेत्र में नाके के दौरान ट्रक चालक और क्लीनर के कब्जे से चिट्टा (Chitta) बरामद किया है। जानकारी के अनुसार ट्रक रात के समय चंडीगढ़ से चावल लेकर सोलन पहुंचा था जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका गया। इस दौरान इसमें सवार मूल रूप से नेपाल निवासी ट्रक चालक 27 वर्षीय विजय कुमार तथा उत्तराखंड निवासी 23 वर्षीय क्लीनर विपिन चौहान के बयानों में भिन्नता पाई गई। पुलिस ने शक होने पर तलाशी ली तो सीट के नीचे रखे कंबल में से 3.40 ग्राम चिट्टा (Chitta) बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी डॉ शिव कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में करवाई की जा रही है।