- Advertisement -
कुल्लू। रामशिला (Ramshila of kullu) के पास आज सुबह बच्चा चोर गिरोह की अफवाह के चलते भीड़ ने एक ट्रक ड्राइवर (Truck driver)की पिटाई कर डाली। मामले की जानकारी मिलने पर एसएचओ कुल्लूअनिल ठाकुर मौके पर पहुंचे और बच्चे व ट्रक ड्राइवर को थाना लाया गया जिसके बाद पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त व्यक्ति ट्रक ड्राइवर है। ये भी पता चला कि वह पानी पीने के लिए गया हुआ था, जिसे देखकर बच्चा चीखने लगा और वहां मौजूद लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह सिर्फ अफवाह है और जिन लोगों ने उसके साथ मारपीट की है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने आमजन से भी अपील की है कि अफवाहों से बचे और ऐसा कोई मामला लगता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
- Advertisement -