- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में पत्थरबाजों ने एक ट्रक ड्राइवर की जान ले ली। घटना बिजबेहरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने पत्थर मारने वाले की पहचान कर उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। बिजबेहरा पुलिस ने पत्थर मारने वाले के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि पत्थर लगने से डार के सर में गंभीर चोट लगी थी। चालक नूर मोहम्मद डार बिजबेहरा थाना क्षेत्र के जरादीपुरा उरानहाल का निवासी था। उसके ट्रक को लोगों ने सैन्य बलों (Military forces) का वाहन समझकर निशाना बनाया। ड्राइवर को सिर सहित शरीर के अन्य अंगों पर चोटें आईं। उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
- Advertisement -