-
Advertisement

LPG सिलेडरों से भरे ट्रक में लगी आग, हुए कई धमाके; सामने आया #Video
होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद (Hoshangabad) में मंगलवार को एक भयानक हादसा पेश आया। स्टेट हाइवे पर तवा पुल के आगे गैस सिलेंडर (LPG cylinder) से भरे वाहन में आग लग गई। थोड़ी ही देर में तेज धमाका (explosion) हुआ और वाहन आग के गोले में तब्दील हो गया। एक-एक करके गैस सिलेंडर फटने लगे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो की सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसे में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया ट्रक में करीब 300 सिलिंडर थे। धमाकों से पूरा इलाका थर्रा गया।
किस वजह से लगी आग अभी तक नहीं चल सका है पता
Fire in a truck loaded with LPG cylinders and subsequent series of explosions in the cylinders caused panic in Hoshangabad district of Madhya Pradesh on Monday night.@NewIndianXpress @TheMornStandard pic.twitter.com/TBtj79Yj0C
— Anuraag Singh (@anuraag_niebpl) September 29, 2020
उसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी है। सूचना के बाद फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया है। फिलहाल ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर का पता नहीं चल सका है। वहीं, गैस सिलेंडर आसपास के खेतों में फट कर बिखरा हुआ था। हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक में प्लांट से भरकर रसोई गैस जा रहा था। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह भीषण हादसा हुआ है। बाबई पुलिस स्टेशन के इनचार्ज आशीष पवार ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: #Shimla : दो मंजिला मकान में भड़की आग, जलकर हुआ राख, लाखों का नुकसान
ट्रक के चालक ने सही समय पर निकलकर अपनी जान बचा ली। उन्होंने कहा कि पुल पर दोनों तरफ से आवाजाही को रोक दिया गया और दमकल विभाग के साथ स्थानीय लोगों के सहयोग से आग को काबू किया गया। अभी यह पता नहीं लगा है कि आग किस वजह से लगी। धमाकों की वजह से इलाके में लोग चिंतित हो उठे। धमकों की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। उस समय सड़क पर मौजूद कुछ लोगों ने इसे मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।