- Advertisement -
truck hit tree: ऊना। आज का दिन हादसों भरा रहा है। जिला में एक के बाद कई हादसे सामने आए हैं। अभी पहले हुए हादसों को लोग भुला नहीं पाएं हैं, एक हादसा और हो गया है। कुछ देर पहले घालूवाल में एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से एक की मौत हो गई है व एक घायल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज देर शाम एक ट्रक होशियारपुर की तरफ से आ रहा था। घालूवाल में चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक विपरित दिशा में एक पेड़ से जा टकराया। हादसे में सह चालक की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक चालक की भी जख्मी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -