Home » News » सुबह-सवेरे सैर पर निकले युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, हालत गंभीर
सुबह-सवेरे सैर पर निकले युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, हालत गंभीर
Update: Thursday, December 27, 2018 @ 1:57 PM
नाहन। उपमंडल पांवटा साहिब में
सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार सुबह-सवेरे पांवटा में एक
हादसा हुआ। पांवटा के रामपुरघाट में सुबह सैर के लिए घर से निकले 24 वर्षीय करण को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक बुरी तरह से घायल हो गया है। तुरंत लोगों ने घायल युवक की सूचना 108 एम्बुलेंस को दी। एम्बुलेंस से घायल को सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
उधर, डॉ कमाल पाशा ने बताया कि घायल युवक का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि करण को काफी चोट आई है। अभी हालत के बारे में कुछ पता नहीं कहा जा सकता।