- Advertisement -
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार सुबह एक ट्रक (truck) ने स्कूल बस को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चालक और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हुए हैं, वहीं बस में मौजूद छात्रों सहित 28 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना खागा कोतवाली के मऊ क्षेत्र के पास की है।
यहां अभय ग्रुप के इंटर कॉलेज की बस को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के वक्त बस में चार स्कूली बच्चों और स्टाफ समेत 40 लोग मौजूद थे। हादसे (accident) में बस चालक विष्णुदत्त वर्मा (38) और उसका बेटा अभय वर्मा (10) गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -