घर के अंदर सोए थे लोग, छत पर गिरा ईंटों से लदा ट्रक
Update: Friday, February 22, 2019 @ 4:02 PM
स्वारघाट। पिंजौर-नालागढ़ (Pinjore-Nalagarh) एनएच-105 पर शुक्रवार अलसुबह एक
ट्रक (Truck)
हादसे का शिकार हो गया। स्वारघाट के तहत ठाणा गांव के पास ईंटों से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर की छत पर जा गिरा। जिस समय ट्रक घर की छत पर गिरा घर के सभी सदस्य अंदर कमरों में ही सोए हुए थे।
चालक का कहना है कि धुंध के कारण उसे सामने से कुछ दिखाई नहीं दिया, जिससे यह दुर्घटना हो गई। हालांकि इस हादसे (Accident) में कोई हताहत तो नहीं हुआ परन्तु घर की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।