-
Advertisement
#Bilaspur में पुली से नीचे गिरा अनियंत्रित Truck, चालक को आई चोटें
बिलासपुर। शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे-103( Shimla-Dharamshala National Highway-103) पर एक ट्रक सड़क से नीचे गिर गया। इस हादसे में चालक को हल्की चोटें ( injured) आई हैं। बताया जा रहा है कि यह ट्रक कांगड़ा से सीमेंट खाली करके वापस दाड़लाघाट जा रहा था। जैसे ही निहारी के पास पहुंचा सामने से आ रहे ट्रक को एक कार ओवरटेक कर रही थी। इस बीच कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो कर ट्रक पुली से नीचे गिर गया।
ये भी पढ़ेः #Kullu में दिल्ली के लापता व्यक्ति सहित दो की Dead Body बरामद, #Chamba में खाई में गिरा व्यक्ति
स्थानीय लोगों की सहायता से ट्रक चालक को बाहर निकाला गया। इस घटना में ट्रक का खासा नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर घुमारवीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल चालक का कहना है कि सामने से ट्रक को ओवरटेक कर रही कार को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ है।
कार सवार से बरामद की Charas
जिला बिलासपुर के सदर थाना के तहत पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर (PB01A-6827)से चरस बरामद की है। गश्त पर निकली पुलिस ने जब कार को रेक कर उसकी तलाशी ली तो चालक सीट पर लपेटकर रखे हुए कम्बल की तहों के बीच 25.46 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने इस संबंध में कार चला रहे कैलाश कुमार पुत्र महिन्द्र पाल निवासी 99/5 कुन्दन पुरी लुधियाना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group