Home » News » सिल्ड रोड पर ट्रक, बेखबर पुलिस
सिल्ड रोड पर ट्रक, बेखबर पुलिस
Update: Tuesday, September 11, 2018 @ 11:26 AM
शिमला। राजधानी शिमला के सिल्ड रोड में एक ट्रक पिछले दो दिनों से खड़ा है। यहीं से ही सीएम, राज्यपाल सहित अन्य वीवीआई के वाहन गुजरते हैं, लेकिन शिमला पुलिस इस बारे पूरी तरह से बेखबर है। हैरानी की बात है कि यदि इस सड़क से आम लोगों की गाड़ियां गुजरती हैं तो उसी वक्त चालान कर दिए जाते हैं, लेकिन यहां इस ट्रक वाले का कौन चालान करे। दरअसल यह ट्रक डाक पार्सल और कुरियर आदि की सप्लाई करता है। ट्रक सीएम के सरकारी आवास ओकओवर के समीप खड़ा है।