- Advertisement -
नाहन। नाहन-ददाहू मार्ग पर चूना पत्थर से लदा एक ट्रक (Truck) धीड़ा के समीप बीच सड़क पलट गया। हालांकि, हादसे में चालक को चोटें नहीं आई हैं। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। धीड़ा गांव के समीप हुए हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर कई छोटे बड़े वाहन घंटों जाम में फंसे रहे। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग (Alternative Route) की व्यवस्था किए जाने के बाद जाम बहाल हो पाया। बता दें कि रेणुका क्षेत्र से टिप्पर (Tippar) चूना पत्थर लेकर नाहन की ओर आ रहा था। लेकिन, धीड़ा के पास पहुंचते ही चालक गाड़ी से संतुलन खो बैठा। गनीमत यह रही कि ट्रक सड़क पर ही पलट गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि हादसा सोमवार तड़के पेश आया है।
- Advertisement -