- Advertisement -
Truck-pickup accident mandi : मंडी। NH-21 हाईवे मंडी पर 9 मील के समीप ट्रक और पिकअप में जोरदार टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक ने जीप चालक को बुरी तरह रौंद दिया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम कुल्लू से मंडी की तरफ आ रहे ट्रक (HP 66-1319) ने NH 21 हाईवे 9 मील के समीप एक जीप (HP 65-4869) ने चालक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक जीप में ही फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक तरुण कुमार पुत्र हरी सिंह मंडी पैलेस कॉलोनी का निवासी था। वहीं, देर रात घटनास्थल पहुंच कर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।डीएसपी हेडक्वार्टर हितेश लखनपाल ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने छानबीन शुरू दी है ट्रक चालक जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा।
- Advertisement -