-
Advertisement
शिमला के Ridge पर एंबुलेंस को चाहिए परमिशन, धड़ल्ले से दौड़े Truck- देखें वीडियो
Trucks Running on Shimla Ridge In Himachal : शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Himachal Capital Shimla) के जिस रिज पर एंबुलेंस भी परमिशन के साथ चलाई जा सकती है,उसी रिज पर (Truck) ट्रक दौड़ रहे हैं। रिज के इतिहास में भी ये पहला वाक्या होगा,जब इस तरह की हिमाकत हुई हो। वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है,सरकार ट्रोल होने लगी है,निश्चित तौर पर इसे समोसा बनने से पहले रोकने के प्रयास तो हुए, पर तब तक समोसा बन चुका था। हैरानी की बात ये है कि रिज के टैंक (Water Tank) वाले हिस्से में किसी भी तरह के वाहन ले जाने पर पाबंदी है। चूंकि, रिज पर बने टैंक पर करीब 4.5 एमएलडी लीटर पानी की क्षमता है और अगर इसको नुकसान पहुंचता है तो यह शहर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
हाईकोर्ट ने यहां कार्यक्रम के आयोजन की मनाही की हुई है
हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) ने यहां पर किसी भी तरह के कार्यक्रम के आयोजन की मनाही की हुई है। इसके बावजूद रिज (Ridge) पर कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा था। यानी इस तरह की गतिविधियों से शहरवासियों की जिंदगी को खतरे में डाला जा रहा है। अब इसका जिम्मेदार कौन है,सरकार ही बता सकती है।
विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम के लिए बनाया पंडाल
दरअसल पहली दिसंबर को विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) है और इस मौके पर एड्स कंट्रोल सोसायटी हर साल कार्यक्रम का आयोजन करती है, इस बार ये कार्यक्रम शिमला के रिज पर किया जा रहा है। जिसमें (CM Sukhwinder Singh Sukhu) सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के लिए के लिए रिज पर बड़ा पंडाल बनाया जा रहा था, उसी में सारे नियमों को ताक पर रख दिया गया। हालांकि,बीते कल जब इसका शोर पडा तो नगर निगम के (Mayor of Municipal Corporation Surendra Chauhan) मेयर सुरेंद्र चौहान ने मौके पर पहुंचकर इस तरह पंडाल को खडा करने से रोकने के फरमान दिए। लेकिन तब तक शिमला का ये ताजा मामला समोसा (Samosa) बन चुका था।
-संजू चौधरी