- Advertisement -
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने देश से टकराने वाले चक्रवातों (cyclone) के आवेग को बाधित करने के लिए उन पर कथित तौर पर परमाणु बम (atomic bomb) गिराने की सलाह दी है। ट्रंप ने चक्रवात को लेकर हुई एक बैठक में कथित तौर पर कहा, ‘हम तूफान के मध्यबिंदु पर (परमाणु) बम गिराएं और उसे बाधित करें। हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते?’ बता दें कि अफ्रीकी तट से उठ रहा तूफान ‘एलेक्स’ जल्द ही अमेरिकी (America) जमीन तक पहुंच सकता है। जिसके बाद अब ट्रंप का यह बयान चर्चा का विषय बन गया है।
एक अमेरिकी वेबसाइट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप अपने दफ्तर में जब अफ्रीकी तट से अमेरिका की ओर तेजी से बढ़ रहे भयंकर तूफान पर बैठक कर रहे थे तभी उन्होंने अपने अधिकारियों से कहा कि क्यों ना हम इसे (तूफान) को न्यूक्लियर बम से गिरा दें, ताकि वो अमेरिका की जमीन तक आ ही ना पाए। गौरतलब है कि इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप के कई ऐसे बयान हैं जिनपर उनके ही देश में विरोध हुआ था। इतना ही नहीं हाल ही में जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर को लेकर बयान दिया था, तब भी उनकी काफी आलोचना हुई थी। क्योंकि, ट्रंप ने कश्मीर को लेकर इतना कहा था कि मैंने कश्मीर के बारे में सुना है, वो बहुत खूबसूरत जगह है लेकिन वहां पर हर जगह बम ही बम है। जिसपर लोगों ने कहा था कि उन्हें इस मसले का पता नहीं है लेकिन जबरन बयान दे रहे हैं।
- Advertisement -