- Advertisement -
अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) सोमवार को भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ चुके हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद ट्रंप अपनी पत्नी मिलेनिया और पीएम मोदी के साथ साबरमती आश्रम (Sabarmati Aashram) पहुंचे। जहां पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान ट्रंप ने अपनी पत्नी के साथ महात्मा गांधी का चरखा भी चलाया। वहीं आश्रम से निकलते वक्त राष्ट्रपति ट्रंप ने विजिटर बुक में अपना संदेश भी लिखा। ट्रंप ने विजिटर बुक (Visitor Book) में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को धन्यवाद दिया।
पीएम मोदी को धन्यवाद दिया पर बापू का जिक्र भूले
ट्रंप ने विजिटर बुक में लिखा, ‘मेरे शानदार दोस्त पीएम नरेंद्र मोदी के लिए, इस बेजोड़ दौरे के लिए धन्यवाद।’ हालांकि विजिटर बुक में ट्रंप ने महात्मा गांधी के बारे में कुछ नहीं लिखा। जिस पर देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) ने सवाल खड़े किए हैं। इस बारे में ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (Manish Tiwari) ने लिखा कि यह उस नोट का एक स्नैपशॉट है, जिसे किसी ने भेजा है। यह वास्तव में साबरमती आश्रम पर डोनाल्ड ट्रंप का नोट है। महान महात्मा का कोई जिक्र नहीं है। क्या वह यह भी जानते हैं कि मोहनदास करमचंद गांधी कौन थे?
This is a snapshot of the note that someone sent. It ostensibly is @realDonaldTrump ‘s note at Sabarmati. No mention of the Great Mahatma. Does he even know who Mohandas Karamchand Gandhi was ? pic.twitter.com/mY0PfXoWW6
— Manish Tewari (@ManishTewari) February 24, 2020
गौरतलब है कि विपक्षी दलों की तरफ से लगातार ट्रंप की यात्रा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इससे पहले इस मसले पर कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप 2.5 बिलियन डॉलर के हेलीकॉप्टर बेचने के लिए आ रहे हैं। जापान के पीएम शिंजो आबे ने भारत को बुलेट ट्रेन बेच दी। सवाल उठता है कि हमें क्या मिल रहा है?
- Advertisement -