- Advertisement -
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने 2020 की चुनावी रैली में कहा कि उन्हें नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने कुद्स फोर्स के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मारने के लिए ड्रोन हमले (Drone strikes) का आदेश दिया था। ट्रंप का मानना है कि उनके इस कदम से अमेरिका को न्याय मिला है।
ट्रंप ने 2019 के नोबेल पुरस्कार विजेता, इथियोपिया के पीएम अबी अहमद का हवाला देते हुए कहा- ‘मैंने एक देश को बचाया, और मैंने सुना कि उनको देश बचाने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार मिला है।’ हालांकि, ट्रंप के इस कदम पर कई नेताओं ने सवाल उठाए हैं, उनका कहना है कि उन्होंने बिना सोचे यह कदम उठाया है। विपक्ष ने सदन में एक प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप को ईरान के खिलाफ आगे की सैन्य कार्रवाई करने के पहले कांग्रेस से सलाह लेनी चाहिए थी। गौर हो, पिछले हफ्ते कासिम सुलेमानी की हत्या से अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है। जवाबी कार्रवाई में ईरान ने पड़ोसी इराक में अमेरिका के दो सैन्य अड्डों पर कई मिसाइलें दागीं थीं जहां पर सैकड़ों अमेरिकी सैनिक थे।
- Advertisement -