- Advertisement -
नई दिल्ली। इन दिनों युवाओं में दाढ़ी और मूंछ रखने का ट्रेंड सा चल पड़ा है। वहीं जिन युवाओं के दाढ़ी और मूंछ के बाल बढ़ने में दिक्कत आती है वे काफी परेशान भी हो जाते हैं। इसी सिलसिले में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा हैं जिन्हें ट्राई कर आप बड़ी आसानी से अपने दाढ़ी और मूंछ के बाल बढ़ा सकते हैं।
1- दाढ़ी और मूंछ की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए रोजाना आंवले के तेल से 15 मिनट तक अपने चेहरे की मसाज करें। बाद में ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लें। ऐसा करने से आपके बालों की ग्रोथ बढ़ जाएगी।
2- दालचीनी के पाउडर में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर अपनी दाढ़ी और मूंछ पर लगाएं। 15 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से बाल उगने लगेंगे और आपकी त्वचा भी नरम हो जाएगी।
3- सरसों की पत्तियों को पीसकर इसमें नींबू का रस मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें। बाद में अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। हफ्ते में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करने से आपके बालों की ग्रोथ बढ़ जाएगी।
- Advertisement -