- Advertisement -
नई दिल्ली। शादी (Marriage ) लड़की की जिंदगी का ऐसा दिन होता है जिसको वह बेहद ख़ास बनाना चाहती है। आप भी इस दिन को ख़ास बनाने के लिए कुछ नया आजमा सकती हैं, ताकि दूल्हे की नजर आपसे न हटे। आपको ऐसा ख़ास लुक देने के लिए हम लेटेस्ट ईयर रिंग (Latest Ear Rings) और चूड़े के बारे में बताने जा रहे हैं। इन लेटेस्ट ईयर रिंग और चूड़े के बिना दुल्हन (Bride) कैसी ? जाइए किस तरह आप इनका चुन सकती हैं।
इस तरह करें चूड़े का चुनाव
स्टाइलिश लुक के लिए ट्राई करें चूड़ा: अगर प्लेन से अलग स्टाइलिश लुक चाहती है तो नग वाले कंगनों का चयन बेहतर रहेगा। आप मेटल वाले कंगनों के बीच में लाख के नग वाले कंगनों को ट्राय कर सकती है।
बीकानेरी कंगन: चटख रंग इन कंगनों की विशेषता है। क्योंकि इनका रंग फेड नहीं होता। लाल और महरून रंग के बीकानेरी कंगन उत्तर भारत (North India) में शादी के अवसर पर नई दुल्हन के लिए शुभ माने जाते है।
चेहरे के अनुसार करें ईयर रिंग्स का चुनाव
गोल चेहरा : आप लंबे और स्किनी ड्रॉप इयररिंग्स चुनें जिससे आपके चेहरे को लंबाई मिले। आपके लिए वो बेहतर रहेंगी जिनमें ड्रॉप के पास हल्का सा ट्विस्ट हो। चंकी इयररिंग्स और स्टड्स से आपको दूर ही रहना चाहिए।
लंबे और पतले चेहरे के लिए: आप मीडियम साइज़ के हैंगिंग्स प्रैफर कर सकती हैं जो आपके कान और कंधे की मिड लेंथ तक ही लटकें। हूप स्टाइल वाले इयररिंग्स चेहरे को फूला हुआ लुक देते हैं। सिल्वर और गोल्ड में बने राउंड शेप जैम-स्टोन इयरिंग्स भी आपके चेहरे को वाइड लुक देंगे।
ओवल चेहरा: ओवल चेहरा होना अपने आप में सुंदरता का पर्याय है। आपके चेहरे पर लगभग हर चीज़ सूट करेगी और आप अपनी पसंद का कुछ भी खरीद सकती है।
- Advertisement -