- Advertisement -
नाहन। उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा क्षेत्र में पानी के ट्यूबवेल मोटरों पर हाथ साफ करने वाले तीन शातिरों की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया है। चोरी की गई मोटरों को तीनों शातिरों ने पांवटा साहिब हाई-वे के किनारे जंगल में छिपा दिया था। इस मामले में पुलिस ने बीते दिन प्रवीण, परमजीत और कमल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उधर, पुलिस ने तीनों आरोपियों से निशानदेही करवाई।
यह भी पढ़ें :- सिरमौरः ट्यूबवेल मोटर चोरी गिरोह के तीन बदमाशों सहित 4 धरे
निशानदेही पर पुलिस ने पांवटा साहिब हाई-वे के किनारे जंगल से चोरी की गई मोटर को बरामद कर लिया है। अब पुलिस रिमांड में अन्य चोरियों के खुलासे होने की उम्मीद भी पुलिस कर रही है। एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि चोरी का सामान रिकवर कर लिया गया है। आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
- Advertisement -