- Advertisement -
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में पिता द्वारा 5,000 रुपए का उधार ना चुका पाने पर उसकी ढाई वर्षीय बेटी की हत्या कर आंखें निकाले जाने के मामले में बच्ची ट्विंकल शर्मा (Twinkle Sharma murder case) की मां (mother) शिल्पा शर्मा ने दावा किया है कि असलम (सह-आरोपी) ने अपनी चार साल की बेटी का रेप किया था। शिल्पा ने कहा कि इस घटना के बाद असलम की पत्नी ने अपनी बेटी को अपने माता-पिता के घर छोड़ दिया था।
पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है। पुलिस ने बताया कि मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जा रही है। मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मसले पर पुलिस का कहना है कि बच्ची के साथ ना तो रेप की पुष्टि हुई हुई और ना ही उस पर कोई केमिकल अटैक हुआ है। पोलिस के मुताबिक लोग सोशल मीडिया पर अफवाहें फैला रहे हैं, जो गलत है। बता दें कि अभी आरोपी जाहिद की पत्नी और भाई फरार हैं।
- Advertisement -