- Advertisement -
नई दिल्ली। ट्वीटर के सीईओ (CEO) जैक डॉर्सी का अकाउंट शुक्रवार को हैक हो गया था। जानकारी के अनुसार हैकर (Hacker) ने इस अकाउंट (Account) के जरिए कुछ आपत्तिजनक ट्वीट भी किए। जिसमें ऑफिस में बम होने का जिक्र किया हुआ था। हैकरों ने उनके अकाउंट से बम की धमकी, नस्लभेदी और अश्लील ट्वीट्स किए। एक ट्वीट में लिखा था, ‘खुफिया जानकारी है, ट्विटर के मुख्यालय में बम है।’ इसके आलावा हैकर ने अडॉल्फ हिटलर की तारीफ वाले ट्वीट (Tweet) भी किए हुए थे। ट्वीट के हैक होने की जिम्मेदारी चकलिंग स्क्वैड नाम के एक ग्रुप ने ली है। इस मसले ट्विटर की ओर से एक बयान जारी किया गया है कि हम जानते हैं जैक डॉर्सी का अकाउंट हैक किया गया है और हम इसकी जांच कर रहे हैं।
We're aware that @jack was compromised and investigating what happened.
— Twitter Comms (@TwitterComms) August 30, 2019
बता दें कि डोर्सी सिम स्वैपिंग या सिम जैकिंग का शिकार बन गए हैं। जिसके कारण मोबाइल नंबर किसी नए सिम कार्ड पर ट्रांसफर (Transfer) हो जाता है। जिससे डोर्सी के नंबर को रिकवर करते हुए हैकर्स ने उनके ट्विटर अकाउंट पर टैक्स्ट मैसेज के माध्यम से ट्वीट कर दिए हैं। चकलिंग स्क्वैड नाम के एक हैकर ग्रुप ने दावा किया कि डोर्सी के ट्विटर अकाउंट पर साइबर हमले के पीछे उनका हाथ था। ट्विटर ने एक बयान में कहा कि मोबाइल सेवा प्रदाता की सुरक्षा चूक के कारण यह घटना हुई है। जिसके कारण एक अनाधिकृत व्यक्ति फोन नंबर से टैक्स्ट के जरिए ट्वीट लिख और पोस्ट कर सकता है।
The account is now secure, and there is no indication that Twitter's systems have been compromised.
— Twitter Comms (@TwitterComms) August 30, 2019
- Advertisement -