-
Advertisement
US President डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बैन करने पर Twitter सीईओ ने जताया अफसोस
अमेरिका (America) में मचे बवाल के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का ट्विटर हैंडल सस्पेंड करने पर अब ट्विटर (Twitter) के फाउंडर और सीईओ जैक डोर्सी (CEO Jack Dorsey) का बयान आया है। जैक डोर्सी ने ट्विटर (Twitter) के फैसले का बचाव तो किया ही है साथ ही इसे ट्विटर की असफलता भी बताया है। ट्विटर के सीईओ (Twitter CEO) ने इस फैसले को लेकर अफसोस भी जाहिर किया है।
I do not celebrate or feel pride in our having to ban @realDonaldTrump from Twitter, or how we got here. After a clear warning we’d take this action, we made a decision with the best information we had based on threats to physical safety both on and off Twitter. Was this correct?
— jack (@jack) January 14, 2021
सीईओ डोर्सी ने कई ट्विट किए हैं और लिखा कि वो अकाउंट पर बैन लगाने के फैसले का ना तो जश्न मना रहे हैं और ना ही कोई गर्व महसूस कर रहे हैं। डोर्सी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंक को कई मर्तबा चेतावनी दी गई थी। इसके बाद ही यह कार्रवाई की गई है। जैक डोर्सी ने कहा है कि ट्रंप के ट्विटर हैंडल पर बैन लगाना एक तरह से ट्विटर की असफलता भी है क्योंकि हम इस प्लेटफॉर्म पर स्वस्थ संवाद को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा सके।
That said, having to ban an account has real and significant ramifications. While there are clear and obvious exceptions, I feel a ban is a failure of ours ultimately to promote healthy conversation. And a time for us to reflect on our operations and the environment around us.
— jack (@jack) January 14, 2021
बता दें कि छह जनवरी को राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल हिल पर हमला कर दिया था। इस उपद्रव में पांच लोगों की मौत भी हो गई थी, जबकि अमेरिकी संसद की सुरक्षा पर भी कई तरह के सवाल खड़े कर दिए थे। विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र पर हुए इस हमले की विश्व भर के दिग्गजों ने आलोचना की थी। इसके बाद ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंक का अकाउंट स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और यूट्यूब ने भी अमरीकी राष्ट्रपति के अकाउंट बैन कर दिए थे