-
Advertisement

Twitter का नया Feature: अब आवाज भी कर पाएंगे ट्वीट; जानिए और कैसे करेगा काम
नई दिल्ली। पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) एक नया फीचर ले आई है। कंपनी ने ऐलान किया है कि अब यूजर्स लिखने के साथ ही अपनी आवाज (Voice) भी ट्वीट कर पाएंगे। ट्विटर ने बुधवार को बताया कि वह एक नया वॉयस ट्वीट फीचर (Voice tweet feature) टेस्ट कर रही है जिसमें यूज़र्स एक ट्वीट में 140 सेकेंड तक का ऑडियो क्लिप (Audio Clip) पोस्ट कर सकेंगे। फिलहाल यह फीचर आईओएस (IOS) प्लैटफॉर्म पर कुछ यूज़र्स के लिए उपलब्ध है और आने वाले कुछ हफ्तों में इसे और अधिक यूज़र्स के लिए जारी किया जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि कई बार 280 कैरक्टर्स पर्याप्त नहीं होते और ट्वीट का भाव कहीं खो जाता है।
यह भी पढ़ें: भारत ने तबाह किए Pakistan के पोस्ट, कई पाक सैनिक घायल, चार के मारे जाने की सूचना
नए फीचर से आपके ट्वीट में ज्यादा ह्यूमन टच आ जाएगा
You can Tweet a Tweet. But now you can Tweet your voice!
Rolling out today on iOS, you can now record and Tweet with audio. pic.twitter.com/jezRmh1dkD
— Twitter (@Twitter) June 17, 2020
कंपनी ने बताया इसलिए आज से हम नया फीचर टेस्ट कर रहे हैं जिससे ट्विटर इस्तेमाल करने के तरीके में और ज्यादा ह्यूमन टच आ जाएगा और यह आपकी आवाज होगी। कंपनी ने अभी तक साफ नहीं किया है कि कब तक वॉयस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। कंपनी ने यह बताने के लिए कि यह फीचर कैसे काम करता है, इससे जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है। ट्विटर द्वारा साझा की गई वीडियो के मुताबिक, अगर आप भी अपनी आवाज में ट्वीट करना चाहते हैं, तो सबसे पहले न्यू पोस्ट पर टैप करें। यहां आपको ऑडियो रिकॉर्ड करने का विकल्प मिलेगा। इस विकल्प पर टैप करें और अपनी आवाज रिकॉर्ड करें। इतना करने के बाद डन बटन पर टैप करें। इसके बाद आपका रिकॉर्ड किया गया ट्वीट शेयर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: India-China मसले पर आगे बढ़ने से पहले PM मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक; रक्षामंत्री का बयान आया सामने
140 सेकेंड से अधिक लंबी ऑडियो क्लिप इस तरह होगी रिकॉर्ड
Twitter ने कहा है, ‘हर Voice Tweet में 140 सेकंड्स तक का ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। अगर आपको पास इससे ज्यादा भी कहने के लिए है तो आप बोलते रहें। लिमिट खत्म होने के बाद नया वॉयस ट्वीट शुरू हो जाएगा और ये थ्रेड बना देगा। वॉयस ट्वीट ट्विटर के फीड में उसी तरह दिखेंगे जैसे आम ट्वीट दिखते हैं। वॉयस ट्वीट सुनने के लिए इमेज पर टैप करना। कंपनी के मुताबिक सिर्फ iOS में प्लेबैक नए विंडो में शुरू होगा जो टाइमलाइन के बॉटम में डॉक हो जाएगा। यानी आप दूसरे ट्वीट देखते हुए, स्क्रॉल करते हुए भी वॉयस ट्वीट को लगातार सुन सकते हैं। वॉयस ट्वीट का ये भी फायदा होगा कि आप दूसरे काम करते हुए भी वॉयस ट्वीट सुन पाएंगे। Twitter ने कहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में सभी iOS यूजर्स के लिए ये फीचर जारी कर दिया जाएगा।