-
Advertisement
Kangra जिला में विदेश भेजने के नाम पर 30 लाख की ठगी के दो आरोपी कसोल से Arrest
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला पुलिस ने 30 लाख की ठगी (Fraud) के एक मामले में एक व्यक्ति और युवती को कसोल से गिरफ्तार (Arrest) किया है। इन दोनों ने चामुंडा में एक होटल (Hotel) लीज पर लिया और फिर होटल मालिक के पूरे परिवार को विदेश भेजने के नाम पर 30 लाख रूपए ठग लिए। इतना ही नहीं शातिर चकमा देकर उनकी कार को भी ले गए। बताया जा रहा है कि पटियाला का प्रदीप और दिल्ली की ज्योति की जोड़ी लंबे समय से लोगों को ठग रही थी। प्रदीप कभी आईएएस तो कभी सेना का अधिकारी बनकर लोगों को जाल में फंसाता था। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले इन दोनों शातिरों ने चामुंडा (Chamunda) में एक होटल लीज पर लिया। इसके बाद दोनों ने होटल के मालिक के पूरे परिवार को विदेश भेजने का झांसा दिया। परिवार झांसे में आ गया और उनसे 30 लाख रुपये ले लिए। ठगी का एहसास होने पर परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और उन्हें कसोल से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: #Sirmaur: लाखों की ठगी मामले में नाइजीरियन नागरिक व नागालैंड की महिला Arrest
बताया जा रहा है कि पुलिस जब आरोपियों को कसोल से धर्मशाला (Dharamshala) ला रही थी तो प्रदीप ने गाड़ी से छलांग लगाकर भागने की कोशिश कीए लेकिन वह पकड़ा गया। आरोपी अब टांडा अस्पताल में दाखिल है। जबकि युवती रिमांड पर है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी लंबे समय से लोगों को ठग रहे थे। युवती दिल्ली में कई बैंकों में काम कर चुकी थी जिस वजह से उसको बैंकिंग का काफी ज्ञान था। दोनों दिल्ली (Delhi) में मिले। इसके बाद दोनों ने दिल्ली में लोन देने के नाम पर कई लोगों को ठगा। इसके दोनों भाग कर जीरकपुर आ गए। यहां पर दोनों ने कई लोगों को ठगा। यहां से दोनों भागकर कांगड़ा के चामुंडा आ गए। यहां दोनों ने होटल लीज पर लिया और फिर से ठगी का खेल शुरू किया और कसोल भाग गए। आरोपी चामुंडा में सीबीआई का अफसर बनकर ठगी कर रहा था, जबकि कसोल में वह फर्जी आईएएस अधिकारी बना हुआ था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group