- Advertisement -
ऊना। जिला में नशे के कारोबारियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने दिन रात एक कर दिया है। लगातार पकड़ में आ रहे आरोपी और नशे के सामान से पुलिस का हौसला भी बढ़ा है। मंगलवार सुबह नाके के दौरान लोअर हरोली में एसएचओ सुभाष चंद की अगुवाई में पुलिस टीम ने एक कार से 68 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने कार में मौजूद दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में नशे का सामान भर कर ले जाया जा रहा है, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी कर दी। इस दौरान वहां से एक कार गुजरी, जिसे जांच के लिए रोका गया। पुलिस ने तलाशी लेने पर उसमे से 68 किलो चूरा पोस्त बरामद किया। इस दौरान गाड़ी में मौजूद पवन कुमार और सुरेश कुमार निवासी मंडी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। नशे को लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
- Advertisement -