- Advertisement -
नितेश सैनी/ सुंदरनगर। गोपाल हत्याकांड मामले में शुक्रवार को दो आरोपियों पंकू और विक्की को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पर भेजा गया है। गौर हो कि गोपाल के परिजन दो बार 17 और 19 अक्तूबर को कॉलोनी थाना गए, लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट ही दर्ज नहीं की थी।
मनाली पुलिस ने 18 अक्तूबर को एक युवक का शव मिलने की सूचना प्रदेश के सभी थानों को जारी की थी, लेकिन फिर भी कॉलोनी पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी थी। शिकायत दर्ज करने के लिए कॉलोनी पुलिस ने 6 दिन लगा दिए थे, वहीं समय पर सूचना न मिलने पर मनाली पुलिस ने 21 अक्तूबर को शव का दाह संस्कार कर दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी की सहायता से नामजद हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें तीन बार न्यायालय में पेश किया गया था।
- Advertisement -