- Advertisement -
सुंदरनगर। सलापड़ पुल पर 5.27 ग्राम चिट्टे के साथ धरे दोनों युवकों को पुलिस रिमांड खत्म होने पर आज न्यायालय में पेश किया गया। सुंदरनगर न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 14 की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में सब जेल मंडी भेज दिया है। वहीं, इसी मामले में पिछली शुक्रवार की रात को हिरासत में लिए चिट्टे (Chitta) के मुख्य आपूर्तिकर्ता पवन को न्यायालय द्वारा 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
मामले में एक अन्य आरोपी शाहिद उर्फ सन्नी खान पहले से न्यायालय द्वारा 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अब दोनों आरोपियों पवन व सन्नी खान को दोबारा सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि पुलिस रिमांड के दौरान चिट्टे के मुख्य आपूर्तिकर्ता पवन कुमार से पंजाब से चिट्टा लाने को लेकर सख्त पूछताछ अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले में अभी और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
- Advertisement -