- Advertisement -
नाहन। सिरमौर पुलिस ने सड़क पर हुड़दंग करने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ऐसे मामलों में दर्जनों चालान कर चुकी है। ईव टीजिंग, सार्वजनिक स्थल पर उपद्रव करने, सड़कों पर बाधा पहुंचाने और शांति भंग करने के मामलों में पुलिस एक्ट के तहत 50 से अधिक चालान भी किए गए हैं। ऐसे ही मामले में पुलिस ने नाहन निवासी करण व कुनाल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद सीजेएम की अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने की है।
- Advertisement -