-
Advertisement
लगघाटी के कालंग़ गांव आग से ढाई मंजिला मकान राख, 3 परिवार के 17 लोग हुए बेघर
House Caught Fire in Kullu: कुल्लू जिला के लगघाटी के शालंग गांव में सुबह करीब 8 बजे के आसपास एक ढाई मंजिला काष्टकुणी शैली का लकड़ी के मकान में आग (House Caught Fire)लगी। गांव में लोगों ने जब धुंआ देखा तो अफरा तफरी मच गई। इस दौरान ग्रामीणों ने आग की सूचना अग्निशमन विभाग (Fire Department)को दी और आसपास के लोगों ने आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की लेकिन लकड़ी का मकान होने से देखते ही देखते मकान में आग फैल गई। ग्रामीण और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया गया। इस घटना में ढाई मंजिला 10 कमरों वाला मकान पूरी तरह से राख हो गया है। यह शालंग निवासी करमचंद, प्रताप, हरी सिंह तीन भाइयों का संयुक्त मकान था। इसमें तीन परिवार के 17 सदस्य बेघर हुए हैं।
करीब 60 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान
पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और राजस्व विभाग आगजनी से हुए नुकसान का आकलन करने में जुट गई है। इस आगजनी की घटना में करीब 60 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पीड़ित परिवार का सारा सामान खाने पीने के बर्तनों और सोने चांदी के गहनों के साथ कपड़े व नगदी भी जलकर राख हुई है। वहीं सीपीएस सुन्दंर सिंह ठाकुर ने घटना को जायजा लिया और परिवार को सरकार की ओर से हर सभंव सहायता का आश्वासन दिया।
किताबें खाने-पीने के बर्तन कपड़े और सोने चांदी के गहने जले
पीड़ित महिला मथुरा देवी ने कहा कि आगजनी की घटना में सारा सामान जलकर राख हुआ है, जिसमें राशन, बच्चों के किताबें खाने-पीने के बर्तन कपड़े और सोने चांदी के गहने शामिल है। उन्होंने कहा कि जब आग लगी तो उसे वक्त घर में कोई भी नहीं था और सभी लोग खेतों में काम करने के लिए गए थे, जैसे ही हम काम करने के लिए खेत में पहुंचे और वैसे ही सूचना मिली कि घर में आग लगी है। जब तक हम घर वापस पहुंचे तो पूरे घर में आग लगी थी और लोग आग बुझा रहे थे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार घर बनाने के लिए और खाने-पीने व रहने के लिए सहायता करें।
तुलसी भारती