-
Advertisement
Kullu: अढ़ाई मंजिला लकड़ी का मकान जलकर राख, 4 परिवार के 19 सदस्य हुए बेघर
कुल्लू। उपमंडल बंजार की देहुरीधार पंचायत के नडाहरा गांव में बुधवार को एक अढ़ाई मंजिला लकड़ी का मकान (House) जलकर राख हो गया। इस आगजनी (Fire)में लाखों के नुकसान का अनुमान है। बताया जा रहा है कि आग की इस घटना से चार भाइयों के परिवार के 19 सदस्य बेघर हो गए हैं। सड़क सुविधा से दूर इस गांव में ग्रामीणों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलते ही प्रशासन की तरफ से राजस्व विभाग (Revenue Department) की टीम और पुलिस विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें: Chicken Shop में चल रहा था जुआ, डेढ़ लाख की राशि सहित 13 धरे
वहीं, एसडीएम बंजार मनीराम भारद्वाज ने बताया कि घाटी के देहुरीधार पंचायत के नडाहरा गांव में एक अढ़ाई मंजिला लकड़ी का मकान जलकर राख हुआ है। आगजनी की घटना में पूर्ण चंद, कादशी राम, श्याम सिंह, रत्न सिंह के परिवार के 19 सदस्य बेघर हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये फौरी राहत दे दी है। प्रशासन की तरफ से मामले में जल्द केस तैयार कर पीड़ित परिवार को पूरा मुआवजा दिया जाएगा। प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को खाने-पीने के बर्तन व रहने के लिए तिरपाल व विस्तर मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल आग के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। मामले में पुलिस विभाग की टीम छानबीन कर रही है।