- Advertisement -
कुल्लू। जिला की गड़सा घाटी के सियाह राम नगर गांव में एक अढाई मंजिला लकड़ी का जलकर राख हो गया। आग (Fire) की घटना का पता चलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन मकान लकड़ी का होने के चलते आग ने थोड़ी ही देर में विराट रूप धारण कर लिया। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग के कार्यालय में दी गई। जिसके बाद अग्निशमन विभाग (Fire Department) के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक लकड़ी का मकान जलकर राख हो गया था। सड़क से करीब 700 मीटर दूर लकड़ी के मकान (wooden house ) में लगी आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों ने भी कड़ी मशक्कत की, लेकिन पल भर में ही आग ने पूरे मकान को राख कर दिया। हालांकि अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर एक लाख रुपये की संपत्ति को बचा लिया।
इस आगजनी में करीब 10 लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है। वहीं, अग्निशमन विभाग के सब फायर अधिकारी कुल्लू दुर्गा सिंह ने बताया कि अग्निशमन विभाग को आग की सूचना मिली। घटना स्थल पर पहुंचकर आग को कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया। उन्होंने कहा कि इस घटना में हुकम राम के साथ परिवार के 7 सदस्य बेघर हो गए हैं। आग से पूरा मकान जलकर राख हुआ है। पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, एसडीम कुल्लू (SDM Kullu) अमित गुलेरिया ने बताया कि प्रशासन (Administration) की तरफ से पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की राहत प्रदान की गई है। साथ ही खाने पीने रहने के लिए भी उचित प्रबंध किया जा रहा है। पीड़ित परिवार को एक माह का राशन मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द घटना का पूरा आकलन कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
- Advertisement -