-
Advertisement

Jammu-Kashmir : नौशेरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद
Last Updated on January 1, 2020 by
श्रीनगर। नए साल के जश्न के बीच जम्मू-कश्मीर से एक बुरी खबर है। बुधवार सुबह राजौरी जिले के नौशेरा (Noushera) में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए। फिलहाल आतंकियों (Terrorists) के खिलाफ सेना का अभियान जारी है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक इस मुठभेड़ में किसी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ स्थल पर 3 आतंकियों की मौजूदगी हैं। कुछ दिनों पहले लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के जरिए आतंकवादियों ने घुसपैठ की होगी। गौर हो कि मंगलवार को कुछ स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर सुरक्षा बलों ने बुधवार को तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। अभी भी रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।