घर में घुसकर नाबालिग का अपहरण, दो आरोपी Arrest, एक अभी भी फरार
Update: Sunday, April 15, 2018 @ 11:33 AM
चंबा। जिला Chamba के Tissa में एक Minor Kidnapping का मामला सामने आया है। तीन लोगों ने घर में घुसकर Minor का Kidnapping किया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को Arrest कर लिया है। साथ ही एक अन्य आरोपी की तलाशी जारी है। नाबालिग का अभी तक पता नहीं चल पाया है। यह तीनों आरोपी Minor के गांव के ही हैं और रिश्ते में मामा लगते हैं।

जानकारी के मुताबिक चुराह क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने Tissa पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी दो बेटियां हैं और दोनों ही Minor हैं। बीती रात करीब साढे़ दस बजे गांव के तीन लोग उसकी बेटियों के कमरे में जबरन घुस आए, जिसके बाद उन्होंने उसकी छोटी बेटी को कमरे में ही बंद कर दिया और 16 वर्षीय Minor बेटी का Kidnapping कर लिया। घटना का पता चलने के बाद Minor के पिता ने ग्रामाणों को एकत्रित किया और फिर थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे। पुलिस ने नामजद तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना पुलिस ने एक टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों राकेश और बलदेव को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपी साहब नाबालिग को लेकर फरार है। एसपी चंबा मोनिका ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि किशोरी को लेकर फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।