- Advertisement -
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या के सिलसिले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक स्थानीय बीजेपी नेता और उसके सहयोगी को गिरफ्तार (Arrest) किया है। जिला मुख्यालय तामलुक की एक अदालत ने आरोपियों को 13 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार ईस्ट मेदिनीपुर जिले के पांसकुंड़ा में बीते सात अक्तूबर की रात को पांसकुड़ा पंचायत समिति के उपाध्यक्ष व टीएमसी नेता कुर्बान शाह की गोली मार कर हत्या (murder) कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य अभियुक्त के तौर पर बीजेपी नेता अनिसुर रहमान व उसके सहयोगी मुबारक खान को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में पहले दीपक चक्रवर्ती नामक एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोप है कि बीजेपी नेता अनिसुर रहमान ने तृणमूल नेता (Trinamool leader) की हत्या की योजना बनाई थी और इसके लिए हत्यारों को पांच लाख की रकम दी थी।
- Advertisement -