- Advertisement -
मंडी। चरस तस्करी के काले कारोबार में महिलाओं का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है, जोकि चिंता का विषय है। मंडी जिला चरस तस्करी करते कई महिलाएं पकड़ी जा चुकी हैं। ताजा मामले में सोमवार को नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू (Kullu) ने पंडोह के समीप एक ढाबा में महिला को चरस तस्करी (Charas Smuggling) करते हुए दबोचा है। जबकि एक अन्य मामले में एक पुरुष को चरस के साथ पकड़ा है। नारकोटिक्स यूनिट अब नशे के बड़े सौदागरों के साथ छोटी मछलियों पर भी शिकंजा कस रही है।
जानकारी के अनुसार मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर पंडोह के समीप नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू की टीम ने सोमवार को दो ढाबों से अलग-अलग मामलों में 185 ग्राम चरस बरामद की है। टीम ने चरस तस्करी के आरोप में महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। नारकोक्टिक्स यूनिट कुल्लू को शिकायत मिल रही थी कि पंडोह (Pandoh) के समीप सवाला में हाईवे किनारे पर स्थित कुछ ढाबों में चरस तस्करी का कारोबार चल रहा है। जिस पर नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू के एसआई राम लाल ने सोमवार दोपहर को एक ढाबा में महिला के कब्जे से 135 ग्राम चरस बरामद की।
आरोपी महिला की पहचान सावित्री देवी (41) पत्नी बलबीर सिंह निवासी गांव अवाह पुलिस थाना बड़सर जिला हमीरपुर (Hamirpur) के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मामले में इसी जगह में एसएनसीसी कुल्लू के इंस्पेक्टर सुनील दत्त ने सोमवार दोपहर बाद एक ढाबा में व्यक्ति के कब्जे से 50 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी की पहचान टेक चंदन पुत्र गोविंद राम निवासी पंडोह जिला मंडी के रूप में हुई है। दोनों मामलों में आरोपियों गिरफ्तार कर पुलिस थाना सदर में एनडीपीएस की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू के डीएसपी रोहित मृगपुरी ने मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि चरस तस्करी के दो मामले पकड़े हैं। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ अगली कार्रवाई कर रही है।
- Advertisement -