- Advertisement -
कुल्लू। पहलीकुहल थाने क्षेत्र के तहत पहलीकुहल पनगां में पुलिस ने रूटीन चेकिंग (Routine checking) के दौरान दो व्यक्तियों को 42 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह पनगां पतलीकुहल थाणे की एक टीम रूटीन चेकिंग कर रही थी तभी बिलखी मोड़ पर एक टैक्सी खड़ी दिखाई दी। पुलिस ने टैक्सी में सवार दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली तो उनके पास से 42 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस (police) ने पतलीकुहल निवासी टिंकू (29) उर्फ रिंकू और पंजाब के जीरकपुर निवासी टैक्सी ड्राइवर राजीव (39) के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ पतलीकुहल दया राम ने बताया कि सुबह हेड कांस्टेबल लाल चंद, एचएससी ओम प्रकाश, एसएससी तारा चंद, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह की रूटीन गश्त पर थे कि बिलखी मोड़ पर खड़ी एक टैक्सी में दो व्यक्तियों से 42 ग्राम हेरोइन (heroin) बरामद की गई है। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है और दोनों आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
- Advertisement -