- Advertisement -
ऊना/नाहन। हिमाचल के ऊना जिला में हुए एक सड़क हादसे (Road Accident) में बाइक (Bike) सवार दो युवक घायल हो गए हैं। वहीं सिरमौर (Sirmaur) जिला में एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों की मामलों में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला जिला ऊना (Una) के पुलिस थाना अंब के तहत बिल्लू दी तलाई में सामने आया है। बताया जा रहा है कि डंगोह खुर्द निवासी प्रवीन कुमार अपनी बाइक पर मुबारिकपुर की तरह आ रहा था तो बिल्लू दी तलाई में पहुंचने पर विपरीत दिशा से अपनी बाइक पर आ रहे रोबिन ठाकुर निवासी भंजाल ने उसे गलत दिशा में आकर टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार उक्त दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए दौलतपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। डीएसपी अंब (DSP Amb) सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हादसे के संबंध में शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज करके मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
वहीं दूसरे मामले में जिला सिरमौर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। यह शव उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार में मिला है। फिलहाल, शव (Dead Body) की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव डेड हाउस में रखा है साथ ही पुलिस मृतक शख्स की पहचान को हर तरफ से जानकारी जुटा रही है। बताया जा रहा है कि शव के शरीर पर किसी भी तरह को कोई चोट का निशान नहीं है। मृतक शख्स एक हाथ से विकलांग भी है। प्रथमदृष्टया में शव किसी प्रवासी का प्रतीत हो रहा है, जिसकी उम्र करीब 30-35 वर्ष के करीब बताई जा रही है। डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है, जिसे पहचान के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह के डेड हाउस (Dead House) में रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहालए मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के घाव या चोट का निशान नहीं है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।
- Advertisement -