- Advertisement -
हरियाणा के झज्जर (Jhajjar) जिले के चिमनी गांव (Chimani village) में दो भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फिलहाल घटना के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। एक को बेरी कलानौर रोड पर उसके ढाबे पर गोली मारी गई है तो दूसरे भाई की थोड़ी देर बाद घर में घुसकर गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई। चिमनी गांव के रहने वाले ओमप्रकाश ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसके तीन पुत्र थे। जिनमें से उसके मझले पुत्र राजेश कुमार की बीमारी के चलते बीती 22 मई को मौत हो गई थी। जबकि उसका बड़ा पुत्र आनंद बेरी कलानौर रोड पर ढाबा चलाता था। जबकि छोटा पुत्र कुलबीर किसी काम के लिए महेंद्रगढ़ जिले के जैनपुर गांव में गया था।
शनिवार रात करीब साढे दस बजे वह वापस आया था और कुछ देर बाद ही गांव के ही दो युवकों ने उसको गोली मार दी। उनका कहना है कि इससे पहले दोनों युवक बाइक (Bike) पर सवार होकर बेरी ढाबे पर पहुंचे जहां पर उन्होंने आनंद को गोली मारी। आनंद को झज्जर के सामान्य अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया जबकि कुलबीर को पीजीआईएमएस रोहतक ले जाया गया था, जहां पर इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस (Police) ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -