सोलनः दुराचार के आरोप में फंसा एसएसबी जवान, शादी से मुकरा
Update: Tuesday, April 30, 2019 @ 3:28 PM
दयाराम कश्यप, सोलन। महिला पुलिस थाना में दुराचार के दो मामले दर्ज हुए हैं। युवतियों की शिकायत (Complaint) पर पुलिस ने यह मामले दर्ज कर लिए हैं। दोनों ही मामलों में आरोप है कि आरोपी युवकों ने उन्हें शादी का झांसा देकर उनका शारीरिक शोषण (Physical Abuse) किया और बाद में वह शादी (Marriage) से मुकर गए। आरोपी युवकों में एक युवक एसएसबी (SSB) उत्तर प्रदेश में तैनात है।

पहले मामले में बाहरी राज्य की एक युवती ने उसी राज्य के एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा है कि युवक एसएसबी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कार्यरत है, जिसके साथ उसकी मुलाकात 6 साल पहले हुई थी। इस दौरान उसने इसे शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक शोषण किया तथा अब शादी से मना कर रहा है।
इसी प्रकार एक अन्य मामला सोलन (Solan) की युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ दर्ज हुआ हैं। शिकायत में युवती ने पुलिस को बताया कि वह 1 वर्ष पहले से युवक को जानती है। उसने इसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और अब वह शादी से मुकर गया। सोलन पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने दोनों मामले दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हैं।