-
Advertisement

चंबा-सोलन में नशीले पदार्थ के साथ दो पकड़े
Last Updated on January 2, 2020 by Deepak
चंबा/सोलन। पुलिस थाना सदर चंबा में राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण इकाई कांगड़ा के पुलिस दल ने एक व्यक्ति को चरस (Charas) के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 7:45 बजे राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण इकाई कांगड़ा के पुलिस दल ने बालू पुल के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान साहो की तरफ से पैदल आ रहे जडेरा के केगा निवासी 37 वर्षीय मदन लाल पुत्र जय दियाल के बैग की तलाशी ली गई। इस दौरान बैग के अंदर 300 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: अब प्रदेशभर में कहीं भी मर्जी के डिपो से ले सकेंगे राशन, जानिए कब शुरू हो रही सुविधा
सोलन जिला में परवाणू पुलिस ने एक युवक को चिट्टे (Chitta) के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार परवाणू पुलिस ने गश्त के दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर स्थित सेब मंडी के नजदीक 38 वर्षीय भागेश कुमार निवासी हरियाणा को शक के आधार पर चेक किया जिसके पास से 6.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी परमाणु योगेश रोल्टा ने की है। उन्होंने कहा कि नव वर्ष का चिट्टे का यह पहला मामला है।