- Advertisement -
नई दिल्ली।जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) में बुधवार को एक विस्फोटक उपकरण (Explosive device) से खेलने के दौरान दो बच्चे घायल (Injured) हो गए। बताया गया कि बच्चे पटाखों से खिलवाड़ कर रहे थे। इसी दौरान विस्फोटक का शेल फटने के कारण दोनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल (Hospital) में पहुंचा दिया है।
सूत्रों के मुताबिक दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है। सुरक्षा बलों ने स्थानीय लोगों से आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ वाले स्थानों पर तब तक नहीं जाने की सलाह दी है जब तक प्रशासन उसे सुरक्षित घोषित ना कर दे। घटना कुलगाम के दमहल क्षेत्र की है। जहां शाहिद और इखलाक अपने पड़ोस में विस्फोटक पदार्थ से खिलवाड़ कर रहे थे। तभी धमाका हो जाने की वजह से दोनों घायल हो गए। इखलाक को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि शाहिद का इलाज अभी चल रहा है। स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
- Advertisement -