-
Advertisement
अनुराग ठाकुर ने बोला कांग्रेस सरकार पर हमला, कहा – जनता से झूठ बोलकर हथियाई सत्ता
हमीरपुर। बीजेपी के हमीरपुर मंडल (BJP Mandal Hamirpur) की दो-दिवसीय आवासीय बैठक रविवार को हमीरपुर स्थित सर्वहित सुधार सभा के सभागार में आरंभ हुई। इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल तथा युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े:हिमाचल में खेल ढांचे को मजबूत करने के लिए सीएम सुक्खू ने मांगा अनुराग ठाकुर से सहयोग
मंडल मीडिया प्रभारी विक्रमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दो.दिवसीय इस बैठक में कुल ग्यारह सत्र आयोजित होंगे जिसमें दो पहले दिन और नौ सत्र दूसरे दिन आयोजित किए जायेंगे। बैठक की शुरुआत केंद्रीय मंत्री के दीप प्रज्वलन के बाद हुई। उद्घाटन सत्र में अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार (Center Govt) की उपलब्धियों और हाल ही में जारी बजट में आम जनता, महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों और युवाओं के लिए अनेकों योजनाओं के ऊपर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में हर वर्ग का खयाल रखा है और इसमें सभी के विकास के लिए असीम सम्भावनाएं हैं।
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी (Congress Party) पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में जनता से झूठ बोलकर यह पार्टी सत्ता पर काबिज हुई है। प्रदेश में सरकार बनने के मात्र दो महीनों में ही कांग्रेस पार्टी तीन हजार करोड़ से अधिक का कर्ज (Loan) उठाया है। इस हिसाब से मौजूदा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश प्रतिदिन पचास करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ तले दबता चला जा रहा है।
चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रदेश की प्रत्येक महिला को 1500-1500 रुपये देने का वादा किया था परंतु अब अपने वायदे से मुकरते हुए पात्रता के मानदंडों में बदलाव करते हुए महिलाओं की संख्या में भारी कटौती कर दी गई है। इसके बावजूद प्रदेश सरकार अभी तक अपने वायदों को पूरा करने के लिए बजट के प्रावधानों पर कोई स्पष्टता नहीं दे पाई है। कार्यक्रम के अंत में अनुराग ठाकुर और अन्य सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने कांग्रेस सरकार (Congress Govt) द्वारा बीजेपी कार्यकाल में खोले गए संस्थानों को डिनोटिफाई करने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान (Signature Campaign) में हिस्सा लिया। इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने हाल ही में विधानसभा चुनावों में हुई हार का आंकलन करते हुए कमियों को दूर करने का आह्वान किया।