- Advertisement -
यमुनानगर। हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर में एक परिवार की खुशियों को गम में बदलते देर नहीं लगी जब दो दिन पहले जन्मी बच्ची (NewBorn) को घर लाते समय एक हादसे में उसकी जान चली गई। पूरा परिवार बच्ची के जन्म से काफी खुश था, अभी अस्पताल (Hospital)से छुट्टी करके जच्चा और बच्चा को घर लाया जा रहा था। बच्ची बाइक में अपनी नानी की गोद में थी जब यह हादसा हुआ। तभी एक ट्रक ने बाइक (Bike) को टक्कर मारी और बच्ची अपनी नानी की गोद से उछल कर जमीन पर गिर गई और ट्रक (Truck) उसे रौंदता हुआ ले गया जिससे उसकी मौत (Died) हो गई। इस हादसे के बाद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर उसकी खूब पिटाई की।
बता दें अभी 21 अगस्त की रात को ही इस बच्ची का जगाधरी सिविल अस्पताल (Hospital) में जन्म हुआ था। जच्चा-बच्चा के स्वस्थ होने पर शुक्रवार सुबह दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। एंबुलेंस के लिए फोन किया तो कंट्रोल रूम से उन्हें कुछ देर इंतजार करने को कहा। एंबुलेंस न आने पर अमीर अपनी पत्नी, नवजात बच्ची और अपनी सास जैतुन को बाइक पर लेकर अपने घर के लिए जा रहा था। अमीर बाइक चला रहा था, बीच में उसकी पत्नी व पीछे उसकी सास बैठी हुई थी। नवजात बच्ची अमीर खान की सास जैतुन की गोद में थी। जब वे बाइक पर रक्षक विहार नाका के पास पहुंचे पीछे से तेज गति से एक ट्रक आया। चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक पर पर पीछे बैठी जैतून बच्ची समेत सड़क पर गिर गई। जैतून के गिरते ही छोटी बच्ची उछल की सड़क पर गिर गई। बच्ची के गिरते ही ट्रक का अगला टायर उसे कुचलता हुआ निकल गया। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक पर केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -